संदिग्ध हालात में नाबालिग ने लगाई फांसी

ऋषिकेश। कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग ने संदिग्ध हालात में पंखे से फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर चंद्रेश्वरनगर निवासी सतेंद्र पुत्र सुखाड़ी राम ने पंखे से फंदे पर लटककर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरने के बाद पीएम के लिए एम्स भेज दिया है। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि मृतक सतेंद्र यहां पर मजूदरी का काम करता था। वह अपने भाई के साथ ऋषिकेश में किराये पर रह रहा था। वह मूल रूप से चंपारण, बिहार का रहने वाला है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version