संदिग्ध हालात में महिला की मौत, सुबह चुपचाप कर दिया अंतिम संस्कार

हरिद्वार। भगवानपुर के डाडली गांव में एक महिला की रात के समय संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ससुराल पक्ष ने बिना किसी को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने जानकारी मिलने पर मामले की छानबीन शुरू की है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडली गांव निवासी एक युवक की शादी करीब 13 साल पहले नकुड थाना क्षेत्र के ढायकी गांव निवासी एक युवती से हुई थी। इनके तीन बच्चे है। पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार की रात संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत हो गई। महिला रात को कमरे के अंदर सोई हुई थी, जबकि पति बच्चो के साथ बाहर आंगन में लेटा हुआ था। बुधवार की सुबह पति को जब सुबह महिला की मौत का पता चला तो हडक़ंप मच गया। इसके बाद ससुराल पक्ष ने आनन-फानन में बिना किसी को सूचना दिया ही महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इसी बीच किसी पड़ोसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। इसके बाद मृतक महिला के स्वजन को इससे अवगत कराया गया।। बताया गया है कि पिछले कुछ समय से विवाद की वजह से ही दंपती रुडक़ी में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। तीन-चार दिन पहले ही वह गांव में फिर रहने के लिए वापस आए थे। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version