संदिग्ध बीमारी के चलते मांस की 8 दुकानें कराई बंद

ऋषिकेश। नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने रेलवे रोड और आईडीपीएल में कार्रवाई करते हुए मीट की आठ दुकानें बंद करायी। औचक कार्रवाई से मटन विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति रही। मंगलवार दोपहर नगर निगम ऋषिकेश के कर अधीक्षक निशात अंसारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम रेलवे रोड स्थित वाल्मीकिनगर पहुंची। यहां सुअर का मांस बेचने वाली दुकानों को चिह्रित कर बंद करने के निर्देश दिए गए। मौके पर पुलिस फोर्स के मौजूद होने से किसी तरह का विरोध नहीं हुआ। रेलवे रोड पर कार्रवाई करने के बाद टीम आईडीपीएल सिटी गेट के समीप पहुंची और यहां सुअर का मांस बेचने वाली दो दुकानों को बंद कराया। दुकानदारों को बताया कि अग्रिम आदेश तक दुकानें बंद रहेगी। राजस्व उपनिरीक्षक सुधीर सैनी ने बताया कि संदिग्ध बीमारी के चलते सुअरों की मौत हो रही है। इसके मांस का सेवन करने वाले लोगों की सेहत खराब हो सकती है। इसके मद्देनजर वाल्मीकि नगर में 8 और आईडीपीएल में 2 दुकाने अग्रिम आदेश तक बंद करा दी हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version