समूह शिक्षक बनाने का झांसा देकर 50 लाख की ठगी
काशीपुर(आरएनएस)। मुनी वेलफेयर सर्विस ने समूह अध्यापक बनाने का झांसा देकर चार ग्रामीणों से 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गांव कासमपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गांव उमरपुर निवासी मक्खन सिंह ने मनी वेलफेयर सर्विस ने अध्यापक समूह बनाकर उसमें प्रवेश देवी पत्नी राजेंद्र सिंह, मीनाक्षी चौहान पत्नी सर्वेश सिंह निवासी गांव कासमपुर, रवि कुमार पुत्र सत्यपाल निवासी गांव रायपुर, मीनाक्षी पत्नी कृष्ण अवतार निवासी गांव रामनगर वन को जोड़कर अध्यापक बनाने के लिए 4 हजार रुपये प्रतिमाह देने समेत पंजीकरण शुल्क एवं 3600 रुपये सिक्योरिटी जमा करा ली। कहा कि इसके बाद 3-3 बच्चों को पढ़ाना होगा। तब मुनी वेलफेयर सर्विस 800 रुपये प्रतिमाह बोनस के रूप में उन्हें देगी। नौकरी भी लगवाएगी। आरोपी मक्खन सिंह ने सभी के ऑनलाइन समूह अध्यापक केंद्र खुलावाए। सभी ने मक्खन सिंह को 50 लाख रुपये से अधिक की रकम उसे दे दी। मक्खन ने दो महीने में बोनस आने की बात कही थी। ग्रामीणों ने बीती तीन मई को मुनी वेलफेयर सर्विस की साइट चेक की तो वह बंद आई। फोन पर संपर्क करना चाहा तो उसका फोन बंद था। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है।