संबंधों को सुधारने के लिए ईरान व सऊदी अरब जल्द करेंगे वार्ता : एफएम

तेहरान। ईरानी विदेश मंत्री हुसैन आमिर-अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि ईरान और सऊदी अरब के संबंधों को जल्द ही सामान्य करने पर बातचीत फिर से शुरू होने की उम्मीद है। अमीर-अब्दोलाहियन ने रविवार को ईरान की राजधानी तेहरान में अपनी बैठक के बाद अपने कतरी समकक्ष मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में तेहरान और रियाद के बीच अगले दौर की बातचीत पर टिप्पणी की।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात के साथ ईरान के संबंधों में सुधार हुआ है, क्योंकि इन दो अरब राज्यों ने पहले ही अपने राजदूतों को तेहरान वापस भेज दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान और बहरीन के बीच संदेशों का अप्रत्यक्ष आदान-प्रदान एक मध्यस्थ के माध्यम से जारी है। दोनों पक्षों के बीच जारी बातचीत स्थायी सहयोग का विस्तार है।
सऊदी अरब ने 2016 की शुरुआत में ईरान के साथ राजनयिक संबंध तब तोड़ दिए, जब उस देश में एक शिया धर्मगुरु को मार डाला गया। द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने और क्षेत्रीय तनाव को कम करने के लिए इराक ने 2021 में ईरान और सऊदी अरब के बीच चार दौर की सीधी वार्ता और पिछले साल अप्रैल में पांचवें दौर की मेजबानी की।

error: Share this page as it is...!!!!