समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी का दस हजार का चालान

हरिद्वार(आरएनएस)। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरुण मिश्रा ने बुधवार को समय पर कूड़ा नहीं कूड़ा उठाने पर कंपनी पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही भविष्य में ऐसी लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कंपनी को पत्र जारी किया है। नगर निगम को समय-समय पर नगर निगम क्षेत्र से कूड़ा नहीं उठाए जाने की शिकायत मिलती रहती है। बुधवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कनखल क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि क्षेत्र में साढ़े ग्यारह बजे तक भी कूड़ा नहीं उठाया गया है। इससे नाराज होकर उन्होंने कूड़ा उठाने वाली कंपनी पर दस हजार का जुर्माना लगाया। कुछ दिन पूर्व नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने भी साफ-सफाई को लेकर क्षेत्र का निरीक्षण किया था। उस दौरान भी उन्होंने कंपनी का चालान किया था। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर भविष्य में सख्त कार्रवाई की जाएगी।