समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के आदेश
काशीपुर(आरएनएस)। संयुक्त निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड नीरज बेलवाल ने शुक्रवार की दोपहर को रामराज रोड स्थित बहुउद्देशीय प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड का औचक निरीक्षण किया। आदेश दिए कि समिति सदस्यों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाए और एक्सपायरी हो चुकी खाद को वापस भेजा जाए। इस दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड आलोक कुमार पांडेय के निर्देशानुसार औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान संयुक्त निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड नीरज बेलवाल ने स्टॉक रजिस्टर, पर्ची बुक, चालान फाईल, कैश एण्ड कैरी बुक, कैश बैलेन्स, खाद स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने सब कुछ दुरुस्त पाया। उन्होंने समिति के खाद गोदामों का निरीक्षण करते हुए एक्सपायरी हो चुकी खाद को वापस इफको को भेजने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही समिति द्वारा बिक्री किए जाने वाले जैविक उर्वरकों और रासायनिक उत्पादों की बिक्री बावत समिति सचिव हेम काण्डपाल से जानकारी ली। संयुक्त निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड नीरज बेलवाल ने कहा कि समिति सदस्यों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाएं। उन्होंने हर वर्ष बाजपुर में आने वाली बाढ़ से समितियों को होने वाले नुकसान से बचाव को प्रभावी कार्ययोजना बनाकर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति की आय बढ़ाने के लिए भी समिति कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीओसी नीरज पाण्डेय, सारिका, रूचि, रायमीन जहाँ, समिति सचिव हेम काण्डपाल, सरफराज हुसैन, अरुण कुमार, राजकुमार शर्मा आदि थे।