समावेशी विकास के साथ नए भारत का निर्माण करेगा बजट: धामी

देहरादून(आरएनएस)।   मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि अंतरिम बजट समावेशी विकास के साथ ही नए भारत का निर्माण करेगा। इसमें किसानों, महिलाओंऔर युवाओं के कल्याण के लिए प्रावधान किए गए हैं। संसद में अंतरिम बजट पेश होने के बाद सीएम धामी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के लिए एक गतिशील एवं विकासोन्मुखी बजट पेश किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वर्ष 2047 तक भारत को आर्थिक महाशक्ति के साथ ही विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में यह अंतरिम बजट नई गति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह सर्वस्पर्शी बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और “आत्मनिर्भर भारत” की संकल्पना को मूर्त स्वरुप देने में सहायक सिद्ध होगा। समावेशी विकास के साथ ही यह बजट नए भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, कृषि, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों को नए आयाम भी प्रदान करेगा।

भारत को आर्थिक महासत्ता की ओर ले जाएगा बजट:निशंक
पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि यह बजट पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के लक्ष्य को साकार करने वाला एवं ‘विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने वाला एक सशक्त बजट है। विकसित भारत के सपने को  साकार करने में यह अहम भूमिका निभाएगा और 140 करोड़ भारतवासियों का जीवन बेहतर और खुशहाल करेगा। यह बजट सम्पूर्ण देशवासियों की उम्मीदों को प्रतिबिंबित करता है।