समर्थ पोर्टल पर करेक्शन विंडो फिर शुरू

देहरादून। डिग्री कालेज में एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग के समर्थ पोर्टल पर आवेदन कर रहे छात्रों के लिए त्रुटि सुधार सुविधा (करेक्शन विंडो) दोबारा शुरू कर दी गई। यदि किसी छात्र ने आवेदन पत्र में कोई सूचना गलत दर्ज कर दी होगी तो उसे संशोधित किया जा सकता है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सीडी सूंठा ने बताया कि त्रुटि सुधार के वक्त छात्रों को खासा एहतियात भी रखना होगा। छात्र त्रुटि सुधार केवल एक बार ही कर सकता है। इसलिए अपने आवेदन पत्र को जमा करने से पहले ठीक से जांच कर ली जाए। उसके बाद ही सबमिट का बटन क्लिक किया जाए।
समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का वक्त 30 जून तक बढ़ाया जा चुका है। अंतिम तिथि के बाद कालेज मेरिट तैयार कर अपनी वेबसाइट पर दर्ज करेंगे। इससे छात्रों को जानकारी मिल जाएगी। सहायक निदेशक डॉ. दीपक पांडे ने बताया कि अब तक करीब 52 हजार छात्रों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

error: Share this page as it is...!!!!