सेल्स एग्जीक्यूटिव रुपये का गबन कर फरार

almora property
almora property

ऋषिकेश। माइक्रो फाइनेंस कंपनी की ऋषिकेश शाखा का सेल्स एग्जीक्यूटिव करीब दो लाख रुपये का गबन कर फरार हो गया। इसका पता कंपनी के स्थानीय अधिकारियों को चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की धरपकड़ को पुलिस अब उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देने में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक रजत पुत्र हरीश गुसाईं, निवासी कोठर कटियूलसीयूं पौड़ी ने शिकायत देकर बताया कि यशस्वी सारस्वत पुत्र योगेश शर्मा, निवासी मोहम्मदपुर रजवपुर, अमरोहा, यूपी कंपनी में काम करता है। आरोप है कि यशस्वी ने कंपनी के 41 ऋण खाताधारकों से ऑनलाइन अलग-अलग किश्तों में एक लाख 81 हजार 532 रुपये लिए। रकम को कंपनी के खाते में जमा करने की बजाय गबन कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 408 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपी की धरपकड़ कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

शेयर करें
Please Share this page as it is