सलेमपुर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का कार्य रुकवाया

हरिद्वार(आरएनएस)। नगर पालिका शिवालिक नगर की ओर से सलेमपुर ग्राम पंचायत में बनाया जा रहा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के निर्माण कार्य को पालिका ने रोक दिया है। यहां दो बीघा भूमि पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट बनाया जा रहा था। इसके लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा था। इस संबंध ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भी शिकायत कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नगर पालिका के पास बड़े पैमाने पर जमीन है, उसके बावजूद भी रिहायसी इलाके के बीच सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट बनाया जा रहा है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, राव शकील, दिलशाद खान आदि ने कहा कि सलेमपुर, रोशनाबाद, दादूपुर, गोविंदपुर व टिहरी विस्थापित सुमन नगर समेत लाखों की आबादी प्रदूषित हो जाएगी। भविष्य में कोई अस्पताल या स्कूल आसपास नहीं बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर पालिका के पास रानीपुर रोह नदी से लगती हुई राजाजी नेशनल पार्क तक काफी भूमि खाली पड़ी है। जिसमें पालिका अपना कूड़ा निस्तारण सही से करके रानीपुर रोह के जरिए बहा सकते हैं। जिसमें आम जन को कोई परेशानी भी नहीं होगी।