जनता की सेवा के लिए सत्ता में आती है भाजपा : जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया गंगोल पंडितवाड़ी में टिन शेड और सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन

देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को गंगोल पंडितवाड़ी में टिन शेड और सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। यह काम मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अवस्थापना मद 25.95 लाख की लागत से होंगे। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने ही मुझे तीन बार विधायक बनाया और आपके आशीर्वाद से ही कैबिनेट मंत्री बना हूं, इसलिए क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। कहा कि भाजपा की सरकार जब सत्ता में आती है तो जनता की सेवा करती है, जबकि कांग्रेस पार्टी के नेता सत्ता सुख भोगने के लिए सत्ता में आने के प्रयास करते हैं। देश भर के छह लाख से अधिक गांवों में एक हमारे क्षेत्र के क्यारकुली गांव में हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत पानी पहुंचा, जिस पर स्वयं प्रधानमंत्री ने क्यारकुली की प्रधान से जल प्रबंधन पर चर्चा की। हमारे युवा मुख्यमंत्री ट्रैक्टर पर बैठ कर भी स्वयं एक-एक आपदा प्रभावित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं। मैं एक फौजी हूं और मुझे इस बात पर गर्व है। आज मैं जो कुछ भी हूं उसके पीछे मेरी सैन्य पृष्ठभूमि का अहम योगदान है। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, ग्राम प्रधान सुनील क्षेत्री, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, किरन, संध्या थापा, लक्ष्मण सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।