सहकारिता में वित्तीय वर्ष में 22 लाख रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य

अल्मोड़ा(आरएनएस)। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे के निर्देशन में विकास खंड भिकियासैन के अंतर्गत रीप परियोजना के तहत महाकालेश्वर स्वायत्त सहकारिता की 10वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मूल्यांकन अनुश्रवण वित्त अधिकारी बृजेश गहतोड़ी ने की, जबकि संचालन आजीविका समन्वयक दीपक शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 10 ग्राम संगठनों के पदाधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान, पूर्व निदेशक मंडल को भंग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से नए निदेशक मंडल का गठन किया गया। जिसमें कल्पना शर्मा को अध्यक्ष, माया देवी को कोषाध्यक्ष, जानकी देवी को सचिव, पुष्पा रौतेला को उपाध्यक्ष, और धना देवी को उपसचिव के रूप में चुना गया। साथ ही, सहकारिता के सुचारू संचालन के लिए उपार्जन समिति, मध्यस्थता समिति और लेखा समितियों का भी गठन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने ग्रामीण उद्यमों को सशक्त बनाने के लिए इस आयोजन की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने सहकारिता को इस वित्तीय वर्ष में 22 लाख रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य दिया है, जो ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक होगा।

error: Share this page as it is...!!!!