सहकारी समिति में खाता रजिस्टर कराने के लिए भटक रहा दिव्यांग

रुद्रपुर।  अमाऊं के वार्ड संख्या सात निवासी दलीप सिंह ने एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को पत्र सौंपकर दक्षिणी दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारी समिति से खाद एवं कीटनाशक दवाएं नहीं मिलने की शिकायत की है। दलीप सिंह का कहना है कि वह दिव्यांग है। कई बार समिति के चक्कर काट चुका, लेकिन उसका खाता समिति में रजिस्टर नहीं किया जा रहा है। एसडीएम को सौंपे पत्र में दिव्यांग दलीप सिंह ने कहा कि उसके नाम से सहकारी समिति में खाता स्वीकृत चला आ रहा है। खाते के नवीनीकरण के लिए क्षेत्रीय पटवारी ने संस्तुति कर दी है, लेकिन खाता समिति के अध्यक्ष एवं सचिव दोनों के मतभेदों के कारण आज तक समिति में पंजीकृत नहीं हुआ है। जिससे उसे समिति से खाद, कीटनाशक आदि नहीं मिल पा रही है। जिससे उसको फसल का नुकसान हो रहा है। फसल कम होने से उसकी माली हालत बिगड़ती जा रही है। एसडीएम ने समिति सचिव को शीघ्र नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!