सही कैरियर के चुनाव के लिए रोहित फाउंडेशन की पहल

अल्मोड़ा, मण्डलकोट: 12वीं के बाद क्या? यह सवाल हर छात्र के लिए बड़ी उलझन साबित होता है। इसी उलझन को सुलझाने की पहल की है। रोहित फाउंडेशन ने। उनका मानना है कि आधुनिक शिक्षा के इस युग में ग्रामीण इलाकों के बच्चों को आर्थिक तंगी तथा भविष्य के प्रति जागरूकता ना होने के कारण बच्चे 10वीं एवं 12वीं के बाद अपने करियर को लेकर उलझन में रहते हैं उन्हें आर्थिक सहायता एवं कैरियर काउंसिलिंग जैसे आधुनिक शिक्षा की बेहद आवश्यकता है। जिससे वे समय रहते महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। अक्सर बच्चे सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण सही कैरियर का चुनाव नहीं कर पाते। ज्यादातर छात्र और उनके अभिभावक 10वीं के बाद विषयों के चयन को लेकर भी असमंजस में रहते हैं। वहीं, 12वीं के बाद करियर के चुनाव को लेकर भी छात्र दुविधा का सामना करते हैं। धुराफाट के मण्डलकोट में सोमवार को रोहित फाउंडेशन की शुरुआत की गई। फाउंडेशन के संस्थापक पंकज नेगी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव से ही की। इन्ही समस्याओं के समाधान के लिए रोहित फाउंडेशन प्रतिबद्ध है। फाउंडेशन के शुभारंभ के अवसर पर रोहित फाउंडेशन ने राजकीय इंटर कॉलेज मंडलकोट में 10वीं और 12वीं की सभी छात्राओं को परीक्षा किट प्रदान की, जिससे आने वाली बोर्ड परीक्षाओं में उनका उपयोग कर सके। इस अवसर पर अध्यक्ष सरिता नेगी, प्रधानाचार्य राम पूजन यादव, पुष्कर सिंह, सुन्दर करायत, प्रमोद भाकुनी, विरेंद्र बिष्ट, खुशाल बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, दीपक नेगी, दीपक मेहरा, अंकित मेहरा, गगन, हेमंत आदि अभिभावक व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

(मनीष नेगी, द्वाराहाट)

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version