परचून की दुकान में अवैध रुप से शराब पिलाने व बेचने पर दुकानदार गिरफ्तार

अल्मोड़ा। परचून की दुकान में अवैध रूप से शराब बेचने और पिलाने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में मंगलवार को भतरौजखान पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री की रोकथाम हेतु होटल, ढाबा, दुकान चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम सौखती, भतरौजखान में भवान सिंह को अपने परचून व कॉस्मेटिक की दुकान में अवैध रुप से शराब पिलाने व बेचने पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी भवान सिंह निवासी कोटली मल्ली, तहसील सल्ट के कब्जे से दस हजार रूपये कीमत के 50 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व शराब पिलाने में प्रयुक्त डिस्पोजल गिलास और खाली पव्वे बरामद कर थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। यहाँ भतरौजखान पुलिस टीम से हैड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल हरेन्द्र तोमर और हरजिन्दर सिंह शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version