कांग्रेस ने गांवों में विकास के बजाय शराब परोसी: सहदेव पुंडीर

विकासनगर। सहसपुर विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी सहदेव पुंडीर ने शुक्रवार को जन संपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में सिर्फ भ्रष्टाचार की संस्कृति को बढ़ावा दिया है। आरोप लगाया कि अपने शासन काल के दौरान कांग्रेस सरकार ने गांवों में विकास के बजाय शराब परोसी। प्रदेश में शराब और खनन माफिया को बढ़ावा दिया गया।
भाजपा प्रत्याशी पुंडीर ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के बंशीवाला, कोठड़ा संतोर, जगतपुर, अब्दुलापुर, कैंचीवाला, शंकरपुर, रामपुर में ग्रामीणों से जन संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दस साल में सहसपुर विधानसभा को उत्कृष्ट विधानसभा बनाने की दिशा में काम किया गया है। पिछले पांच साल में ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था को सुधारने पर ध्यान दिया गया। ग्रामीणों क्षेत्रों के लिए करीब डेढ़ सौ करोड़ की नई पेयजल योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। हर गांव तक बेहतर सड़क पहुंचाई गई। कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जब क्षेत्र में प्रचार के लिए जा रहे हैं तो उन्हें बेहतर सड़क दिखाई दे रही है। हर गांव में पेयजल की सुविधा दिख रही है। ऐसे में उनके सामने जनता के बीच बताने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। ऐसे में वे अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे बयान दे रहे हैं, जिनका आम जनता के सरोकारों से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता का दिल जनता के बीच में रहकर जीता है। चुनाव के दौरान क्षेत्र में सक्रियता दिखाने से वोट नहीं मिलते हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को अगले पांच साल में कराए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी भी दी।