सहायक अध्यापक एलटी की भर्ती परीक्षा की तिथि और परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी

देहरादून। सहायक अध्यापक (एलटी) की भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। सहायक अध्यापक (एलटी) (पद कोड- पद कोड 481 / 3011 / 416 / – / 2020) की लिखित परीक्षा हेतु शिफ्ट वाइज परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। आयोग द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 8 अगस्त 2021 को ऑफलाइन परीक्षा 2 पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा का समय प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से सायं 4 बजे तक होगी। आयोग ने कहा है कि समुचित परीक्षा केन्द्र उपलब्ध नहीं होने के कारण आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को निकटवर्ती स्थान पर परीक्षा केन्द्र का विकल्प दिया गया है तथा अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन का अनुरोध स्वीकार करना संभव नहीं हो सकेगा तथा एक अभ्यर्थी एक ही विषय में परीक्षा दे सकेगा।

अभ्यर्थियों के परीक्षा पत्र शीघ्र जारी किये जाएंगे जिसमें परीक्षा केंद्र, परीक्षा समय तथा अन्य दिशा निर्देश अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध होंगे।

शेयर करें..