27/05/2022
सहस्रधारा रोड पर जमीन दिलाने की डील कर हड़पे 22.90 लाख रुपये
देहरादून। उत्तरकाशी निवासी व्यक्ति को सहस्रधारा रोड पर राजेश्वरनगर में जमीन बेचने की डील कर 22.90 लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित ने इसे लेकर थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी को लेकर विनोद चौहान निवासी चौहान भवन उत्तरकाशी ने राजपुर थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि निर्मल सिंह चौहान निवासी विष्णुलोक कॉलोनी, रायपुर ने उन्हें राजेश्वरनगर में जमीन दिलाने की डील की। पीड़ित का आरोप है कि मई 2019 में डील होने के बाद उन्होंने अलग-अलग किश्तों में कुल 22.90 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। आरोप है कि इसके बाद भी जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम पर नहीं कराई गई। पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो रकम नहीं लौटाई। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी निर्मल सिंह चौहान के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।