सहसपुर विधायक ने चांदपुर के अमृत सरोवर के चारों ओर किया पौधरोपण

विकासनगर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत सहसपुर भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने चांदपुर के अमृत सरोवर के चारों ओर पौधरोपण किया। इस दौरान विधायक सहदेव पुंडीर ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। गुरुवार को विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा के तहत समाज की सेवा करना ही लक्ष्य है। इसके लिए जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही स्वच्छता अभियान और पौधरोपण किया जा रहा है। पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए प्रयास किया जाना ही समाज के लिए सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन सेवा को ही जीवन का आधार माना है। स्वयंसेवक रहते हुए उन्होंने समाज के हर वर्ग की सेवा का व्रत लिया था, जिसे देश का मुख्य सेवक बनकर पूरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है। देश भर में उज्ज्वला कनेक्शन वितरित कर प्रधानमंत्री ने मातृशक्ति की सेवा की है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को छत मुहैया कराई जा रही है। प्रधानमंत्री के सेवा संकल्प से जल्द ही देश के प्रत्येक परिवार के पास अपना घर होगा। विधायक ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को प्रधानमंत्री मोदी के आदर्शों पर चलने की सलाह दी। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रिया रावत, संजय नौटियाल, सपना डिमरी, सुमन रावत, विनोद लक्खा, नवीन रावत, प्रमोद, सोहन पाल, ऋषि, देवेंद्र भट्ट, लश्करी राम, नरेंद्र कश्यप, गजेंद्र रावत, एडी सिद्दीकी, उमराव सिंह, राजेश पाल आदि मौजूद रहे।