सहसपुर क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की

विकासनगर। सहसपुर क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने की मांग विधायक ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से की है। शुक्रवार को विधायक सहदेव पुंडीर ने काबीना मंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात की। विधायक ने बताया कि सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत पीएचसी सेलाकुई पर मरीजों का अधिक दबाव है, लेकिन यहां सुविधाओं का अभाव है। अस्पताल में दो ही चिकित्सक तैनात हैं, जिनमें से एक पीजी कोर्स करने गए हैं। पैरा मेडिकल कर्मियों की भी कमी बनी हुई। मरीजों के दबाव को देखते हुए इस अस्पताल को उच्चीकृत किया जाना जरूरी है। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र राजावाल, स्वास्थ्य केंद्र नया गांव पेलियो को पीएचसी में तब्दील कर चिकित्सकों की नियुक्ति की जानी चाहिए, जिससे ग्रामीणों को सुलभ और सस्ते उपचार की सुविधा मिल सके। इसके साथ ही सीएचसी सहसपुर में अल्ट्रासाउंड की सुविधा, ओटी की सुविधा शुरू करने की मांग भी की। विधायक ने बताया कि सहसपुर क्षेत्र में महाविद्यालय नहीं होने के कारण युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए विकासनगर और देहरादून के शिक्षण संस्थानों में जाना पड़ता है। सरकारी महाविद्यालयों में सीटों की संख्या निर्धारित होने से अधिकांश युवा उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षित करने के लिए उन्होंने सहसपुर में राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग भी रखी। कहा कि इस विषय को विधानसभा सत्र के दौरान भी रखा गया है। विधायक ने बताया कि काबीना मंत्री ने सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।


Exit mobile version