कलंक: सगी बहन से दुष्कर्म का आरोपी भाई गिरफ्तार

ऋषिकेश। तीर्थनगरी में भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। भाई पर बहन से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस ने संबंधित धारा में मामला दर्जकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार सुबह वह काम पर गया हुआ था। इस बीच उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाले पत्नी के सगे भाई ने उससे जबरन दुष्कर्म कर डाला। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने दुष्कर्म के बाद अपनी सगी बहन को जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़त महिला के पति ने बताया कि घटना का पता उसे देर शाम घर पहुंचने पर चला। पीडि़ता के पति की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी। कोतवाल रितेश साह ने बताया की बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पीलीभीत यूपी निवासी आरोपी को चंद्रेश्वरनगर के पास से धर लिया। उसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!