सगे भाइयों पर गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज

विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने चोरी, हत्या के प्रयास, जान से मारने का प्रयास जैसे कई संगीन मामलों में शामिल दो आरोपियों को गैंगस्टर ऐक्ट में निरुद्ध किया है। आरोपियों के खिलाफ जांच कालसी थानाध्यक्ष को सौंपी गयी है। बीट अधिकारी की सूचना पर कोतवाल विकासनगर शंकर सिंह बिष्ट ने कई संगीन मामलों में शामिल दो आरोपी सगे भाइयों के खिलाफ जांच की। जांच में पया गया कि दोनों आरोपियों पर चोरी, हत्या का प्रयास, मारपीट, आगजनी, जान से मारने की धमकी जैसे कई आपराधिक मामलों में शामिल हैं। उनके कारण समाज में भय का माहौल बना रहता है। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों गैंग लीडर सुन्दरपाल पुत्र करण सिंह और उसके भाई कुलदीप उर्फ बिट्टू निवासीगण शीतलगड़ी थाना झिंझाना जिला शामली के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई की है। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जिलाधिकारी से अनुमति लेने के बाद दोनों भाइयों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जांच कालसी थानाध्यक्ष अशोक सिंह राठौर को सौंपी गयी है।