सफाई कर्मचारी संघ ने दी 19 जुलाई से कामबंद आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली है। रुद्रप्रयाग के सफाई कर्मी 19 जुलाई को कामबंद हड़ताल शुरू करेंगे। इस बाबत उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आंदोलन की जानकारी दी है। सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष गोडियाल ने कहा कि अपनी विभिन्न मांगों के लिए सफाई कर्मचारी 15 मार्च 2021 से आंदोलित है। समय समय पर वह अपनी मांगों पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाते आए हैं किंतु उत्तराखंड सरकार सफाई कर्मियों की ज्वलंत समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जबिक दो बार की वार्ता भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उनकी लगातार सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा के चलते कर्मचारी जिलाधिकारी का घेराव करने को भी बाध्य होंगे। साथ ही मांगे न माने जाने पर 19 जुलाई से सम्पूर्ण प्रदेश में कामबंद आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।