धरना-प्रदर्शन 22 मार्च तक स्थगित

कोटद्वार। साधन सहकारी समितियों के सेवानिवृत्त कैडर सचिवों ने जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल कोटद्वार के महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन 22 मार्च तक स्थगित कर दिया। मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार साधन सहकारी समितियों के सेवानिवृत्त कैडर सचिव ग्रेड-पे एरियर और नकदीकरण के भुगतान की मांग को लेकर सेवानिवृत्त पैक्स कैडर सचिव संगठन के बैनर तले बद्रीनाथ मार्ग स्थित डीसीबी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने को एकत्रित हुए। अपनी मांगों को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने बैंक अधिकारियों से वार्ता के पश्चात धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया। संगठन के अध्यक्ष गोविंद सिंह नेगी ने बताया कि बैंक महाप्रबंधक मनोज कुमार द्वारा उनकी मांगों पर वार्ता करने के लिए उनको 22 मार्च को बैंक मुख्यालय बुलाया गया है। कहा कि वार्ता में अगर सकारात्मक पहल नहीं होती तो वे 23 मार्च से क्रमिक धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर रामेश्वर प्रसाद, हरी सिंह रावत, सत्यव्रत बड़ोनी, सतीश कुकरेती, भारत सिंह रौतेला, जयपाल सिंह, राजेंद्र कुमार, श्याम सिंह चौधरी, लक्ष्मी देवी, विनोद कुमार, सावित्री आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version