
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में हर साल की तरह लगने वाला अन्नकूट मेला आयोजित किया गया। इस बार कोरोना महामारी के चलते यह मेला सादगी से मनाया गया। मध्य रात्रि में परम्परा के अनुसार पूजा अर्चना की गई। भगवान के स्वयं लिंग को अन्न (ङ्क्षचावल) से ढका गया। जबकि पूरी रात्रि मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग द्वारा पूजा अर्चना की गई। सुबह मंदिर की सफाई के बाद विधिवत दर्शन शुरू किए गए। रातभर भर भक्तों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भजन कीर्तन किए गए। इधर गुप्तकाशी में भी अन्नकूट का मेला आयोजित किया गया। इस मौके पर मंदिर प्रशासन द्वारा पौराणिक रीति रिवाज से इस धार्मिक अनुष्ठान को संपंन कराया गया।