सड़कें खोलने को युद्ध स्तर पर कार्यवाही करें विभाग

अल्मोड़ा। बीते दो दिनों से हुई लगातार बारिश के कारण बाधित हुए मार्गों को सुचारू करने के लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सड़क संबंधी विभागों के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जहाँ भी मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, उन्हें जेसीबी मशीनों से खोलने के लिए लगातार कार्य किए जाएं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, आरडब्ल्यूडी आदि यह सुनिश्चित करें कि सभी बंद सड़कों को खोलने के लिए मशीनें काम कर रही हैं। साथ ही कहा कि संबंधित जेई को फील्ड पर भेजें और चल रहे कार्यों की लगातार फोटो भी अपडेट करें। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को भी निर्देशित किया कि अवरुद्ध मार्गों को सुचारू करने के लिए किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करें एवं अद्यतन जानकारी प्रदान करते रहें। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को यह भी निर्देश दिए कि बारिश के कारण जनपद में हुई क्षति का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आपदा मानकों के अनुरूप प्रभावितों को राहत राशि भी वितरित करें।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version