सड़क सुधारीकरण के चलते माल रोड पर नहीं चलेंगे चौपहिया वाहन

अल्मोड़ा। काफी समय से दुर्दशा झेल रहे शिखर तिराहे से जाखनदेवी मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। शनिवार से डामरीकरण के चलते चौपहिया वाहनों के लिए मार्ग पूरी तरह बंद कर दी गई है। मुख्य सड़क पर वाहनों का आवागमन बंद होने से रोडवेज समेत अन्य वाहनों को लोअर मालरोड से आगे भेजा जा रहा है। जल निगम द्वारा एक जनवरी से मालरोड स्थित शिखर तिराहे से जाखनदेवी तक सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया। जनवरी माह में समाप्त होने वाला कार्य फरवरी और मार्च में भी चलता रहा। इस दौरान निर्माण कार्य से निकली मिट्टी को सड़क पर ही फेंक दिया गया। सड़क पर पड़े गड्ढों और मिट्टी से लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हुईं और व्यापारियों को धूल से नुकसान झेलना पड़ा। लोगों के विरोध के बाद विभाग ने काम तो पूरा कर दिया, लेकिन डामरीकरण नहीं किया। काफी समय बाद जब विरोध बढ़ा तो सड़क पर डामरीकरण का कार्य शुरू हुआ है। इसके चलते 31 मई तक शिखर तिराहे से जाखनदेवी मार्ग में चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।