सड़क पर ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीने वाले ब्लॉगर बॉबी कटारिया पर केस दर्ज
देहरादून। बीच सड़क पर खुलेआम ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीने वाले ब्लॉगर के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। ब्लॉगर हरियाणा के गुरुग्राम का बॉबी कटारिया है। इसके साथ वीडियो में गढ़ी कैंट क्षेत्र का भाजपा नेता बाइक पर घूमता नजर आ रहा है। वीडियो कैंट से मसूरी जाने वाली रोड पर किमाड़ी के पास शूट किया गया है। वीडियो में बॉडी बिल्डर ब्लॉगर बॉबी कटारिया है। वह बीच सड़क पर स्टूल और टेबल लगाकर आराम से शराब पी रहा है। वीडियो में सड़क पर दूसरे व्यक्ति को ट्रैफिक रोकते हुए भी देखा जा रहा है। वीडियो के एक हिस्से में एक बाइक पर खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी करते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो जारी करते वक्त गाना भी दबंग तरीके का डाला गया। इसका संज्ञान लेते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने बुधवार को केस दर्ज करने का आदेश दिया। उन्होंने गुरुवार को बताया कि गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कैंट शंकर सिंह बिष्ट मुताबिक स्थानीय लोगों से पूछताछ में सामने आया कि बॉबी कटारिया बीते 23 जुलाई को दून आया था। 25 जुलाई को डाकरा निवासी बीजेपी नेता गौरव खंडेलवाल के साथ किमाड़ी मसूरी रोड पर किमाड़ी गांव के निकट घूमने गया था। वहां बॉबी कटारिया ने सड़क को बाधित करते हुए उतावलेपन में नशे की हालत में तेजी व लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाई। बीच सड़क में शराब पीकर सड़क को बाधित किया। बॉबी कटारिया के खिलाफ धारा 342, 336, 290, 510 आईपीसी और 67 आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।