सड़क पर जलभराव, छात्राओं को हो रही दिक्कत
रुड़की(आरएनएस)। बाजूहेड़ी गांव में शेरपुर मार्ग पर हो रहे जलभराव से रहागीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं को हो रही है। बदहाल सड़क पर कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। शिकायत के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। कलियर विधानसभा के बाजूहेड़ी गांव में शेरपुर मार्ग पर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास स्थित है। छात्रावास के कुछ ही दूर पहले स्थित मुख्य मार्ग पर जल भराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जल भराव के चलते यहां से आवागमन करने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा समस्याएं पैदल यात्रियों को करनी पड़ती है। राहगीरों को सड़क के बराबर में बनी अस्थाई मेड से होकर गुजरना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं को करना पडता है। छात्राएं पिछले एक दशक से इसी बदहाल मार्ग से गुजर रहीं है।