सड़क पर घूम रहे पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में छोड़ा

देहरादून। नगर निगम ने सड़कों से पशुओं को हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन निगम की टीमों ने 19 पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में छोड़ा है। निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डीसी तिवारी ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर अभियान निरंजनपुर मंडी, मोहब्बेवाला, सहस्त्रधारा हेलीपैड, राजपुर, मयूर विहार, डोभाल चौक क्षेत्र में चलाया गया। बतााय कि पशुओं को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने पशुपालकों से अपील की है कि वह पशुओं को सड़क पर ना छोड़ें। इससे जहां ट्रैफिक बाधित होता है, वहीं, दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। कहा कि सड़क पर पशुओं को छोड़ना दंडनीय अपराध है।