Site icon RNS INDIA NEWS

सड़क पर बिछते ही उखड़ रहा डामर, ग्रामीणों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप

चमोली। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन बकरिया बैंड-छिमटा सड़क पर डामर बिछते ही उखड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणदायी संस्था द्वारा डाला गया डामर गाड़ी के टायरों के साथ ही उखड़ रहा है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मंगलवार को पीएमजीएसवाई के दफ्तर पहुंचे एक ग्रामीणों ने कहा कि बकरिया बैंड-छिमटा सड़क डोल्टू, छिमटा, चोरड़ा, बेड़ी तल्ली, बेड़ी मल्ली आदि गांवों को जोड़ती है। लेकिन विभाग ने सड़क पर नालियों का निर्माण नहीं किया गया है। जिससे बारिश का पानी सीधे ग्रामीणों के खेतों में बहकर खेत आए दिन टूट रहे हैं। यही नहीं सड़कों और मोड़ों पर पैराफिट का निर्माण भी नहीं किया गया है। सड़क से गांवों को जुड़ने वाले पैदल रास्ते लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़े हैं। यही नहीं सड़क पर बिछ रहे डामर की हालत भी खराब है। सिराणा के क्षेत्र पंचायत सदस्य जीएल टम्टा, वन पंचायत सरपंच बलवंत सिंह, ममंद अध्यक्ष देवली देवी, मान सिंह, लक्ष्मण सिंह, कुंवर सिंह, दिनेश लाल, तोता लाल, कमला देवी, सुनीता देवी, नारायण सिंह, मकड़ सिंह, जमन सिंह, पूरन सिंह, पवन सिंह आदि ने विभागीय अधिकारियों से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की है।


Exit mobile version