सड़क पर आये मलबे और पत्थरों को हटाने की मांग

नई टिहरी।  जौनपुर क्षेत्र के देहरादून और भवान नगुण सड़क मार्ग पर इन दिनों चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते जगह-जगह मलबा और पत्थर आने से वाहन चालकों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। स्थानीय लोगों ने लोनिवि से सड़क पर आए मलबे और पत्थरों को हटाने की मांग की है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमवारी लाल नौटियाल ने बताया कि बीते कई दिनों से देहरादून-उत्तरकाशी-सुवाखोली-भवान नगुण सड़क मार्ग का लोनिवि थत्यूड़ की ओर से सुधारीकरण और चौड़ीकरण किया जा रहा है। कहा चारधाम यात्रा के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम जाने वाले अधिकांश श्रद्धालु उक्त सड़क मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं। लोनिवि थत्यूड़ की लापरवाही के कारण सड़क पर जगह-जगह मलबा और पत्थर पड़े होने से कारण सड़क संकरी हो गई है, जिससे हर समय दुर्घटना की संभावना बनी है। उन्होंने उक्त सड़क मार्ग से मलबा और पत्थरों को हटाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में धनोल्टी एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान को ज्ञापन दिया है। उधर लोनिवि थत्यूड़ के ईई रजनीश कुमार का कहना सड़क पर आये मलबे और पत्थरों को दो दिन के भीतर पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।


Exit mobile version