सडक़ पार कर रही महिला को कार ने कुचला, मौत
हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र के आनंदवन समाधि के पास हाईवे को पार कर रही महिला को कार ने कुचल दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार को सीज कर दिया है। पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात की है, जब चंडी माजरा निवासी सरस्वती (36) पत्नी रवि किसी काम से रोड़ीबेलवाला के पास आई थी। महिला आनंदवन समाधि के पास से सडक़ पार कर दूसरी ओर जा रही थी। तभी हरिद्वार की ओर से तेजी से आ रही कार ने महिला को कुचल दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी मौके पर पहुंचे और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। महिला के परिवार की ओर से अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं मिल पाई है। जिस कारण पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। शहर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि चालक को हिरासत में लिया गया है।