सड़क निर्माण की मांग को लेकर खेडमी के ग्रामीण मुखर
उत्तरकाशी(आरएनएस)। सड़क सुविधा से वंचित विकासखंड के ग्राम पंचायत खेडमी सहित छह ग्राम पंचायतों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने महापंचायत कर आगामी 10 अप्रैल तक ठोस समाधान न होने पर चुनाव बहिष्कार का निर्णय लेने की बात कही। उल्लेखनीय है कि पांच किमी लंबे विंगसारी खेडमी मोटरमार्ग का निर्माण अधर में लटका है। वन विभाग से क्लीन चिट न मिलने के कारण सड़क का काम आगे नहीं बढ़ पा रह है। इसके चलते खेडमी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ सका है। यह सड़क वर्ष 2007-08 में स्वीकृत हुई थी, लेकिन अब तक भी सड़क का काम आगे न बढ़ पाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस क्षेत्र में गडूगाड पट्टी के ग्राम पंचायत खरसाड़ी, डोभाल गांव, रमाल गांव, विंगसारी, देवजानी सहित छह गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण न होने पर खेडमी गांव को अपना समर्थन दिया है और 10 अप्रैल तक सड़क को लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन न मिलने पर लोस चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। बैठक ग्राम प्रधान खेडमी सुरेन्द्र सिंह, मनोज चौहान, सुबेंद्री, राजेश चौहान, चरण पंवार, अरुण रावत, विपिन चौहान, राजेन्द्र सिंह पंवार, अनिल पंवार, जगमोहन पंवार, जयपाल सिंह रावत, वन सरपंच खरसाड़ी, सुनील सिंह, प्रमेश सिंह, नरेश सिंह, सुरपाल सिंह, विजयपाल सिंह रावत, सुनील सिंह पंवार आदि थे।