सड़क मार्ग सहित अन्य मांगों को लेकर जिलाधिकारी से मिले ग्रामीण

अल्मोड़ा। मंगलवार 23 मई को धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक व मेडिकल कॉलेज वाया पाली, गर-गूठ मोटर मार्ग संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय किरौला के नेतृत्व में दर्जनों लोगों का प्रतिनिधि मंडल नवनियुक्त जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मिला व अल्मोड़ा नगर व आस पास के गाँवों की मागों को पूरा करने की पुरजोर माँग की। उन्होंने कहा कि एतिहासिक व सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को एक नए आर्थिक मॉडल के रूप में उभारने के लिए अल्मोड़ा नगर को हैरिटेज सिटी बनने के लिए सरकार तक इस विचार को प्रशासन के द्वारा भी पहुँचाया जाए। उन्होंने यह मांग भी रखी की हैरिटेज सिटी बनाने की दिशा में मंच द्वारा लंबे समय से शासन-प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है कि अल्मोड़ा में अवस्थापना का निर्माण किया जाए, जिसके लिए अल्मोड़ा को विशेष पैकेज सरकार के द्वारा दिया जाए, इस दिशा में अल्मोड़ा में बनने वाले ड्रेनेज सिस्टम जिसमें कि पहले चरण का कार्य प्रारंभ हो गया है, किंतु कार्य की गति बहुत धीमी है, बरसात से पहले प्रथम का कार्य पूर्ण हो, ताकि आपदा की दृष्टि से अत्यंत सवेदनशील इंद्रा कॉलोनी, खत्याड़ी, राजपुर सहित अल्मोड़ा नगर के विभिन्न वार्डों की जनता सुरक्षित महसूस करे। संघर्ष समिति ने मेडिकल कॉलेज से बेस तक दस गावों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का सुधारीकरण बरसात से पूर्व करने की मांग भी रखी।
यहाँ इस अवसर पर मंच के संयोजक विनय किरौला के साथ श्याम सिंह, मयंक पंत, पंकज रौतेला, ग्राम प्रधान गर-गूठ मुकेश कुमार, पान सिंह बिष्ट तथा पूरन सिंह बिष्ट सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।