सड़क किनारे गन्ने के खेत में मिला युवक का शव
रुडकी। हद्दीपुर इब्राहिमपुर मसाही मार्ग पर सड़क किनारे गन्ने के खेत में क्षतिग्रस्त बाइक और एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भगवानपुर के इब्राहिमपुर मसाई कलां निवासी आयुष सैनी (23) पुत्र जोगिंदर सैनी हद्दीपुर में एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसका दोस्त नेंदी सैनी भी उसी पंप पर कार्यरत है। देररात आयुष अपने दोस्त को पेट्रोल पंप पर छोड़कर अपने घर वापस लौट गया था। देररात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। इब्राहिमपुर मसाई कलां मार्ग पर सत्संग भवन के पास सड़क किनारे गन्ने के खेत में क्षतिग्रस्त बाइक के पास गुरुवार को उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है उनका रो-रोकर बुरा हाल है।