सड़क के लिए जिला मुख्यालय धमके कनार के ग्रामीण, प्रदर्शन

पिथौरागढ़(आरएनएस)। बरम से कनार तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर दूरस्थ गांव के कनार के ग्रामीणों ने बुधवार जिला मुख्यालय आकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि शासन, प्रशासन के कोरे आश्वासनों से क्षेत्रवासी परेशान हो चुके हैं। चेतावन दी कि जल्द सड़क निर्माण की कार्रवाई शुरू न होने पर ग्रामीण अगले माह जिला मुख्यालय में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। सड़क की मांग को लेकर कनार के ग्रामीण बुधवार की पूर्वाह्न अधिकारी कार्यालय आ धमके। गुस्साए ग्रामीणों ने मांग को लेकर नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा कि कनार में दो हजार की आबादी निवास करती है। सड़क तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को 18 किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ती है। एक तरफ सरकार विकसित भारत की बात कर रही है, जबकि दूसरी ओर गांव के लोग आदिम युग में जीने को मजबूर हैं। शासन-प्रशासन से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई भी ग्रामीणों की पीड़ा समझने तैयार नहीं है। जबकि पूर्व में ग्रामीणों की ओर से सड़क के लिए चुनाव बहिष्कार का ऐलान किए जाने पर प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, लेकिन चुनाव बाद ग्रामीणों की मांग को फिर बिसरा दिया गया। कहा कि उपेक्षा अब और अधिक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द सड़क निर्माण की कार्रवाई शुरु न होने पर सितंबर माह में ग्रामीण आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने मांग से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री व केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री को भेजा। प्रदर्शन में भरत सिंह, प्रेम सिंह, जगत सिंह, डिगर सिंह, भरत सिंह, विक्रम सिंह, केदार सिंह, पुष्कर सिंह, प्रशांत सिंह, राजेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश आदि मौजूद रहे।