सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

ऋषिकेश(आरएनएस)।   देहरादून से बिजनौर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले स्कूटर सवार पिता-पुत्र को रविवार सुबह छिद्दरवाला में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सड़क पर गिरते ही दोनों ट्रक की चपेट में आ गए। गंभीर चोटें लगने के चलते पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया। पुलिस के मुताबिक 50 वर्षीय मोहम्मद नईम और उनका 18 वर्षीय बेटा शामिर निवासी चमनपुरी कॉलोनी, माजरा, पटेलनगर, देहरादून रविवार सुबह स्कूटर से निकले थे। हरिद्वार-देहरादून नेशलन हाईवे पर छिद्दरवाला में उन्हें अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी स्कूटर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। पिता-पुत्र संभल पाते कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। दुर्घटना में गंभीर जख्मी मोहम्मद नईम और शामिर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया। एसआई विनय शर्मा ने बताया कि मोहम्मद नईम ई-रिक्शा चालक था। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version