सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा घायल

रुड़की।  नगला इमरती के पास हाइवे पर बाइकों की भिंड़त में पिता की मौत हो गई। पिता के साथ बाइक पर बैठा सात साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।नगला इमरती निवासी 42 वर्षीय शहजाद उर्फ छोटा अपने सात साल के पुत्र को बाइक पर लेकर हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने गया था। जब वह वापस लौट रहा तो सामने पीछे से तेजी आ रही बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शहजाद की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा सात का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को रुड़की के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए बगैर शव को सपुर्द ए खाक कर दिया है। चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो छानबीन की जाएगी।


Exit mobile version