12/04/2025
सड़क हादसे में महिला की मौत, स्कूटर सवार पर केस

देहरादून(आरएनएस)। जोगीवाला में स्कूटर की टक्कर से महिला की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात स्कूटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया है। नेहरू कॉलोनी पुलिस के अनुसार, राम सिंह निवासी लोअर नथानपुर ने तहरीर दी कि 09 अप्रैल की रात नौ बजे वो पत्नी कमला देवी के साथ भागीरथी कॉलोनी से आशीर्वाद एन्कलेव की ओर पैदल जा रहे थे। इस दौरान पीछे एक तेज रफ्तार स्कूटर सवार युवक ने महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने स्कूटर सवार युवक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन, वो फरार हो गया। महिला को कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।