
हरिद्वार(आरएनएस)। खानपुर चौराहे पर गुरुवार को बाइक सवार दंपति ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीते गुरुवार की दोपहर को एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहा था। जैसे ही वह खानपुर चौराहे के पास पहुंचा तो एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने 25 वर्षीय फुलबिंद्रा निवासी रोहालकी दयालपुर को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके पति का उपचार चल रहा है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जबकि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर, इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।





