
नैनीताल। खुटानी-धारी मोटर मार्ग पर घिंघरानी में गुरुवार सुबह सड़क दुर्घटना में हल्द्वानी निवासी एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर थाना भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि गुरुवार सुबह भरत (33) पुत्र चंद्रशेखर निवासी कुल्यालपुरा नवाबी रोड हल्द्वानी स्कूटी संख्या यूके 04-यू 5906 से भीमताल की ओर आ रहा था। खुटानी-धारी मोटर मार्ग पर घिंघरानी में अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर सिलेंडर लेकर भीमताल की ओर आ रहे ट्रक संख्या यूके 04 सीबी 3122 के पिछले टायर के नीचे आ गई। टायर से भरत का सिर बुरी तरह कुचल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी का साइड स्टैंड भी खुला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया है। एसओ ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

