सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
ऋषिकेश। रायवाला के खांडगांव के बीते रोज एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बाइक में सवार सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर के समय पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि खरोला प्लॉट, खांड गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पड़ी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल बाइक चालक दीपक (21) पुत्र राजकुमार निवासी प्रेमगली, प्रतीतनगर और नीरज (22) पुत्र धर्मवीर निवासी वार्ड नंबर 13 निवासी रायवाला को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर नीरज की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। उपचार के दौरान नीरज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि दीपक को मामूली चोट आई है। रायवाला थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि बाइक ओवर स्पीड थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ है। परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई।