सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

काशीपुर। दो माह पहले बाइक की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को ग्राम पूरनपुर निवासी छत्रपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने कहा उसका पुत्र अनिल कुमार 12 अगस्त को बाइक से जसपुर जा रहा था। महुआडाबरा बिजलीघर के पास उसका पुत्र सड़क किनारे खड़े होकर अपने दोस्त से बात करने लगा। तभी बाइक के चालक ने पीछे से उसके पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइक अपने कब्जे में ले ली। सोमवार को उपचार के दौरान देहरादून के जौलीग्रांट में उसके पुत्र की मौत हो गई। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

error: Share this page as it is...!!!!