सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत

कुल्लू। कुल्लू के रामशिला में मंगलवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। साथ ही शहर में भूतनाथ पुल के पास भी एक युवक हादसे का शिकार हो गया। दोनों हादसे में गंभीर रूप से घायलों को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया था। रामशिला में घायल युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। रामशिला में सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के बाद नलहाच पंचायत में मातम छा गया है।
युवक नलहाच पंचायत के पूर्व प्रधान का बेटा था।
मिली जानकारी के अनुसार सतपाल (27), पुत्र नूतन ठाकुर निवासी गांव माछिंग, डाकघर बबेली, जिला कुल्लू मंगलवार को रात करीब दस बजे के बाद बाइक (एचपी 34 सी 5272 ) पर जिया की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह रामशिला के समीप पहुंचा तो बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद बाइक सवार करीब 15 फीट तक सड़क पर बाइक के साथ घसीटता हुआ दूर तक चला गया।
इससे उसके सिर में गहरी चोटें आई। हादसा होने के बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की। हालांकि खून से लथपथ युवक को अस्पताल लाया गया। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, बुधवार सुबह करीब पौने दस बजे भूतनाथ पुल की तरफ से एक मोटरसाइकिल भुंतर की ओर जा रही थी।
इस बीच मोटरसाइकिल सवार नियंत्रण खो बैठा और फोरलेन की एक सड़क से दूसरी सड़क में जा गिरा। हादसे में चालक को सिर में व शरीर में गहरी चोटें आई। उपचार के दौरान विनोद (31), पुत्र जोग चंद, निवासी बड़ा भूईन, बजौरा, कुल्लू ने दम तोड़ दिया। एसपी गुरदेव शर्मा ने दोनों हादसों की पुष्टि की है। कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।