सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
रुडकी। ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी। मृतक एक ईंट भट्ठे पर जेसीबी चालक था।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नाथू खेड़ी निवासी अंकित कुमार (26) पुत्र धर्मवीर एक ईंट भट्ठे पर जेसीबी चालक का काम करता था। गुरुवार की शाम को वह काम समाप्त करने के बाद भट्ठे पर जेसीबी को खड़ी कर वहां से बाइक लेकर अपनी ससुराल गोपालपुर गांव जा रहा था। इस दौरान मुंडलाना की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पंचनामा के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई रफत अली का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।