25/04/2022
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
काशीपुर। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
यूपी के ग्राम बलिया थाना ठाकुरद्वारा निवासी सोमपाल सिंह (45) के पुत्र की 30 अप्रैल को लगन टीका और 10 मई को शादी है। शादी की तैयारियों को लेकर सोमपाल घर से कार्ड बांटने निकला था। रविवार शाम वह बाइक से जसपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच कुंडा थाने के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घायल को 108 एबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।