सड़क हादसे में बाइक सवार कंपाउडर की मौत

काशीपुर। स्कूटी की टक्कर से बाइक सवार निजी अस्पताल में तैनात कंपाउडर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि स्कूटी सवार स्कूटी लेकर फरार हो गया। आईटीआई थाना क्षेत्र के हेमपुर इस्माइल, हिम्मतपुर निवासी राजकमल पुत्र गोपाल दास यहां मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कंपाउडर के पद पर तैनात था। रविवार देर शाम वह नाइट ड्यूटी के लिए रास्ते में किसी से लिफ्ट लेकर अस्पताल जा रहा था। इस दौरान आईटीआई के पास एक स्कूटी सवार ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे राजकमल गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां लिफ्ट देने वाले युवक ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस स्कूटी सवार की तलाश कर रही है। युवक दो भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और अविवाहित था।