09/09/2021
सड़क हादसे में बालक की मृत्यु, बच्चे समेत दो घायल

बलिया (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से एक बालक की मृत्यु हो गई जबकि बच्चे समेत दो लोग घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , उरदेना गांव निवासी धर्मेंद्र अमहर गांव के सामने बीती देर शाम सड़क किनारे अपनी बाइक स्टार्ट कर रहा था। बाइक पर गोलू और युवराज बैठे थे। तभी बलिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में धर्मेंद्र और दोनों बच्चे घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दस वर्षीय गोलू को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।